
सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार शाम को एस्कलेटर में हाथ फंसने से युवक लहुलूहान हो गया. बर्रा-5 निवासी प्रेमनारायण सिटी साइड स्थित एस्कलेटर से प्लेटफार्म पर जा रहे थे तभी संतुलन बिगड़ने से उसका हाथ एस्कलेटर की सीढि़यों में फंस गया. आनन फानन में उसे उर्सला भिजवाया गया. जहां उसके अंगुलियां काटनी पड़ी. वहीं बुधवार देर रात प्लेटफार्म-9 पर ट्रैक पार करते समय रायबरेली की राधा यादव ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनका एक पैर कट गया.
No comments:
Post a Comment