Wednesday, 16 April 2014

Constable beaten

ट्रैफिक पुलिस लाइन में मंडे को ससुराल वालों ने कांस्टेबल को पीटकर अधमरा कर दिया. कांस्टेबल ने थाने में तहरीर दी. वहीं, ससुराल वालों ने उस पर घर में मारपीट का आरोप लगाया. रेलबाजार स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन में रहने वाले राम गोपाल कांस्टेबल है. 

फैमिली में पत्नी, बेटा प्रदीप, सुनील और बेटी दीप माला है. जिसमें दीप माला की शादी पुलिस कालोनी जूही निवासी राजेश सिंह से हुई थी. दोनों में अनबन होने से अक्सर कहासुनी होती थी. जिससे नाराज दीप माला ने पिछले दिनों जहरीला पदार्थ खा लिया था. मंडे को राजेश ट्रैफिक पुलिस लाइन गया था. 

जहां पर उसका सामना ससुराल वालों से हो गया. कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई.

No comments:

Post a Comment